अगर आप एक नया काम या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं , और आपके पास सही तरीका नहीं है , या आपके मन में सवाल है की हम आखिर किस चीज का व्यापार शुरू करें , तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह अपना एक नया व्यापार चालू करना चाहते हैं , परंतु अच्छे व्यापारिक सुझाव ना होने के कारण वह हताश हो जाते हैं। लोगों में यह भी धारणा होती है की आपको कोई नया काम शुरू करने के लिए खूब पैसा लगाना पड़ता है।
यह चीज हर जगह लागू नहीं होती। ऐसे बहुत सारे बिज़नेस होते हैं जो कम लागत से भी किये जा सकते हैं।
हम आपको यहाँ कुछ व्यापार बताएंगे जो आप आसानी से कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इनमे से कुछ काम ऐसे हैं जो आप घर बैठे भी कर सकते हैं।
जब कम लागत वाले काम या बिज़नेस की बात आती है तो बहुत से लोगों को लगता है की इनमे मुनाफा भी कम होगा। यह बात एक हद तक सच है लेकिन आप छोटी शुरुआत कर के इन कामों को बहुत बड़ा बना सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे छोटे व्यापारों के बारे में जिन्हे लघु उद्योग भी कहते हैं ।
कम लागत वाले व्यवसाय से आप कम लागत में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
1. चाय-नाश्ते की दुकान का व्यवसाय
क्या आप जानते हैं की पुरे विश्व में एक दिन में औसत 800 करोड़ कप चाय पी जाती है।
चाय ☕! आज के समय में चाय के बिना कोई भी काम शुरू नहीं होता यह आजकल एक बहुत ही अच्छा व्यापार बन गया है और लोगों के बीच चर्चित भी होता जा रहा है क्योंकि आजकल इस भागदौड़ की जिंदगी में लोग बाहर रहते हैं और काम करते हैं।
थकान के कारण उन्हें चाय की आवश्यकता होती है ,और यदि आप अच्छी चाय बना कर देते हैं तो वह आपका ग्राहक बन जाएगा , उसी के साथ आप नाश्ते का काम भी शुरू कर सकते हैं , आपके लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।
आप अपनी चाय की दुकान ₹10000 के अंदर आराम से चालू कर सकते हैं , और इस की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बस सुबह के कुछ घंटे देने होंगे और आप इसकी मदद से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
2. पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय
अगर आप गांव में रहते हैं और एक छोटे स्तर पर व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं , तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होगा क्योंकि पॉपकॉर्न बनाने के लिए मक्का की जरूरत होती है जो कि आसानी से गाँव में सस्ते भाव पर मिल जाता है।
जो कि आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके लिए बस आपको इसकी पैकिंग को सीखना होगा जिसके बाद आप इसे शहर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
3. राशन पैकिंग करके
वो अपनी फसल को सुन्दर ढंग से 1 व 5 Kg के पैकिट बनाकर मार्केट मैं बेच कर मुनाफा कमा सकते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस बन सकता है।
ऐसे में आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी और साथ-साथ कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद अगर आप का धंधा चल जाता है तो आप अपने घर से ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है। और आपका खुद का एक ब्रांड बन सकता है |
4. ब्रेड और बेकरी बनाने का व्यवसाय
इस काम की शुरुआत अपने घर से भी कर सकते है। आजकल ब्रेड खाने वाले लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है क्योंकि सबसे कम समय में तैयार होने वाला नाश्ता है।
अतः ब्रेड बनाने का व्यापार आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।
आप इसमें केक ,पेस्ट्री और टोस्ट जैसे विकल्प भी शामिल कर सकते हैं। जिसे आप एक अच्छे औसत लागत के साथ चालू कर सकते हैं और साथ-साथ कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद अगर आप का धंधा चल जाता है तो आप अपने घर से ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
5. छोटा फास्ट फूड का व्यापार
आज के समय में यह व्यापार बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर आप खाने बनाने में माहिर है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प है।
आप अपने क्षेत्र में फूड आइटम्स जैसे कि बर्गर रोल , पिज़्ज़ा , नूडल्स , मंचूरियन इत्यादि बनाकर बेच के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बस आपको फास्ट फूड बनाने के लिए एक छोटी सी दुकान और सामग्री की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
6. जूस की दुकान
जूस सबको पसंद होते हैं। ऐसे में यह आपके लिए अच्छा बिजनेस का विकल्प है। आपने शायद ही ऐसी कोई जूस की दूकान देखी होगी जो खाली हो क्योंकि इसकी हमेशा माँग रहती है।
ऐसे में आप जूस की दुकान खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
7. आचार एवं पापड़ का व्यवसाय
आजकल अचार और पापड़ बनाने का भी बिजनेस बहुत ही प्रसिद्ध हो चुका है। खासकर यह औरतों के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस है।
हर शहर, कस्बे और गाँव में यह बिजनेस बहुत तेजी से ही बढ़ता जा रहा है। इसकी शुरुआत आप ₹10,000 के अंदर आराम से कर सकते हैं। आपके पास पैसे नहीं है तो आपको इस कार्य के लिए आराम से बैंक से लोन भी मिल जाएगा।
इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 4 से 6 व्यक्तियों की जरूरत होती है। इसे शुरू कर के घर की महिला और बेरोजगार व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकते हैं अगर आप सही कीमत और अच्छी क्वालिटी पर ध्यान देंगे तो आपका यह बिजनेस बहुत अच्छे तरीके से चल पड़ेगा और आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर आज के समय में मशहूर लिज्जत पापड़ का बिजनेस सिर्फ ₹80 में शुरू हुआ था और अब यह बढ़कर 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का हो गया है।
8. पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय
कागज से बनाए हुए कप और प्लेट की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है क्योंकि सरकार ने प्लास्टिक से निर्मित सभी चीजों पर बैन लगा दिया है।
जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल ना सिर्फ ढाबा और चाय की दुकान पर किया जाता है बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी होता है।
यह बहुत ही कमाल का लघु उद्योग है जो बहुत तेजी से बढ़ सकता है। जिसकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
9. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय
आजकल मार्केट में मोमबत्ती की बहुत ज्यादा डिमांड है। आजकल शादी , पार्टी , त्यौहार आदि में लोग मोमबत्ती का इस्तेमाल डेकोरेशन के लिए करते हैं।
ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है। मोमबत्ती बनाने की बिजनेस की शुरुआत आप बहुत ही कम लागत के साथ कर सकते हैं।
10. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
यह बिजनेस बहुत ही कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यापार है , क्योंकि अगरबत्ती का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं।
ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है। आप अगरबत्ती बनाने के तरीके को आराम से इंटरनेट से सीख सकते हैं और इस बिजनेस की शुरुआत छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते हैं।
11. कार्ड छपाई का व्यापार
आजकल लगभग सभी लोग छोटे से छोटे या बड़े से बड़े कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र जरूर छपवाते हैं। ऐसे में यह व्यापार आजकल बहुत ज्यादा चल रहा है। स्क्रीन प्रिंटिंग आदि
ऐसे में अगर आपको प्रिंटिंग मशीन और डिजाइनिंग के बारे में आईडिया है तो यह व्यापार आपके लिए अच्छा विकल्प है , जिसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
12. फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का बिजनेस
अगर आपकी नजर में कोई ऐसी जगह है जिसके आसपास कोई शैक्षिक संस्थान या फिर कोई कोर्ट, कचहरी या तहसील हो तो आप वहाँ पर फोटो कॉपी तथा बुक बाइंडिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर सब कुछ सही रहा तो यह बिजनेस आप की अच्छी खासी कमाई कराने में योगदान दे सकता है।
13. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान
अगर आप टेक्निकल है, तो आपके लिए यह काम सबसे बढ़िया हो सकता है।
आजकल जैसे-जैसे मोबाइल फोन की बिक्री बढ़ रही है उसी प्रकार से मोबाइल रिपेयर करने वालों की मांग भी बढ़ रही है।
अगर आपको इस कार्य में रूचि है तो सबसे पहले आपको मोबाइल रिपेयर करने का हुनर सीखना होगा। फिर आप आराम से मोबाइल रिपेयर करने की शॉप खोल सकते हैं और अपने हुनर के मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
14. कपड़ों की सिलाई का व्यवसाय
आजकल हर कोई अच्छे और सुंदर कपड़े पहनना चाहता है ,
क्योंकि लोग उन्हें पहन कर आकर्षक दिखना चाहते हैं। इसलिए कपड़ों की सिलाई करने का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है
खासकर उन हुनर मंद महिलाओं के लिए जो काम की तलाश में है। यह उनके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। जिसे घर बैठे भी किया जा सकता है।
15. ब्यूटी पार्लर खोलकर
अगर आप एक महिला हैं और कार्य की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जो बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है। सबसे पहले तो आपको इसके लिए ब्यूटीशियन कोर्स करना होगा और अगर आप 2 या 3 महीने अच्छे से इसको कर लेती हैं, तब आप आराम से एक अच्छा सा ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं। ब्यूटी पार्लर को आप अपने घर में भी खोल सकती हैं इससे आपके पैसे की बचत होगी और समय की भी। यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है क्योंकि दिन प्रतिदिन मेकअप का दौर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ब्यूटी पार्लर काफी ट्रेंडी(trendy) और प्रॉफिटेबल(profitable) बिजनेस बन गया है।
16. बिंदी बनाने का व्यवसाय
यह छोटे दर्जे का बिजनेस है जो बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट पर शुरू किया जा सकता है।
यह महिलाओं के लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। बिंदी बनाने के लिए कच्चा माल जैसे कि मखमली कपड़ा, गोंद, विभिन्न प्रकार के पत्थर जैसे रूबी, सैफायर, क्रिस्टल, मोती जैसे चीजों की जरूरत होती है,
अगर आप इन सभी चीजों को अच्छे रेट पर खरीद सकते हैं तो आप चंद लोगों की मदद से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
17. सजावट का काम
अगर आपके पास क्रिएटिव दिमाग है तो यह काम आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।
यह बहुत ही नया बिजनेस आइडिया है जो आजकल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है।
इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा कुछ इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।
बस आपको अपने दिमाग का उपयोग करके जो भी आपका कस्टमर है उसके लिए सजावट का काम करना होगा।
डेकोरेशन का काम सीखना भी काफी आसान है। आप यूट्यूब से वीडियो देख कर आसानी से सीख सकते हैं की सजावट का काम कैसे किया जाता है। सजावट कई प्रकार की जगहों की हो सकती है जैसे घर, ऑफिस, स्कूल, इत्यादि।
18. बागबानी या गार्डनिंग का व्यवसाय
अगर आप एक प्रकृति से प्रेम करने वाले व्यक्ति हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।
बागबान या नर्सरी में कई प्रकार के पौधे व फूल लगाए जा सकते हैं जिसके बाद आप उन्हें बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
यह आपको सिर्फ पैसे ही नहीं देगा बल्कि उसके साथ साथ आप को शान्ति भी प्रदान करेगा और प्रकृति की सुरक्षा के लिए यह आपका एक छोटा सा कदम भी होगा।
19. चाक बनाने का व्यवसाय
अगर आप एक छोटा बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है,
क्योंकि चौक का उपयोग तो लगभग सभी शैक्षिक संस्थाओं में किया जाता है, जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करता है।
चाक मुख्यतः प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनता है जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
20. घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय
अगर आप किसी विषय में माहिर हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।
आजकल गाँव हो या शहर हो सभी लोग पढ़ाई को लेकर जागरूक हो चुके हैं।
हर जगह अच्छे टीचरों की कमी है, तो आप वहाँ के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर उनका भला तो करेंगे और साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
होम ट्यूशन एक और भी अच्छा विकल्प है जिसमे आपको बच्चे के घर जा कर उसको पढ़ाना होता है। इससे आप ज्यादा फीस भी ले सकते हैं और जो बच्चे आपके पास आने में सक्षम नहीं है उनको भी मदद काफ़ी मिलेगी।
21. ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस
अगर आप किसी भी विषय के जानकार है तो आप उस विषय को पढ़ा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस खोलना होगा।
जो कि आप अपने घर पर खोल सकते हैं और उसका थोड़ा सा एडवर्टाइजमेंट भी करना होगा ताकि लोग जाने कि आप इस जगह पर ट्यूशन पढ़ा रहे हैं।
अगर आप दिन में 2 घंटे भी अच्छे से पढ़ाते हैं तो आप महीने में अच्छे से 15 से 20 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनसे आप पढ़ा कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
22. एटीएम एवं बैंक से कमाई
अगर आपके पास 100 वर्ग फुट की जमीन है, और एक अच्छे भीड़-भाड़ वाले इलाके में है,
तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसे आप छोटे बिजनेस के तौर पर भी शुरू कर के हर महीने 15 से 40 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको यह पता करना होगा कि आपके इलाके में ऐसा कौन सा बैंक है जिसका एटीएम मौजूद नहीं है। उसके बाद आप उस बैंक से उसकी आवश्यकता के बारे में पता कर सकते हैं या फिर यह आप ऑनलाइन या डायरेक्ट बैंक जाकर भी कर सकते हैं।
अगर बैंक को जरूरत समझ में आएगी तो बैंक आपके जगह पर एटीएम लगा देगा और आपको किराये के तौर पर 15 से 40 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों मैं चलता फिरता ATM लेकर भी कमाई कर सकते है, जैसे आधार कार्ड के द्वारा।
23. सोशल मीडिया एक्सपर्ट
अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी खासी जानकारी है और आपका फैन फॉलोइंग भी अच्छा खासा है।
तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में आपकी सोशल मीडिया पर पकड़ और ज्ञान एक अच्छे रूप में निखर कर बाहर आ सकती है ,
क्योंकि बड़ी बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे लोगों को खोजती हैजिनकी सोशल मीडिया पर पकड़ अच्छी खासी होती है। ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प बन सकता है और आमदनी का जरिया भी।
24. यूट्यूब द्वारा
आप अपने खाली समय में यूट्यूब के द्वारा भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा।
जिसके बाद आप अपने चैनल पर उनसे सम्बन्धित विडियो या ब्लॉग के द्वारा डाल सकते हैं जिन क्षेत्र में आप माहिर है।
फिर जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम हो जाएगा तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर आराम से पैसे कमा सकते हैं। जिसके बाद आपके चैनल पर Ads आना चालू हो जाएंगे और आपको उसके लिए पेमेंट मिलेगा।
25. ब्लॉगिंग बिजनेस
ब्लॉगिंग भी एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का जरिया है। अगर आप अच्छा लिखते हैं और किसी क्षेत्र में माहिर हैं तो आप अपने काम को लिखकर
लोगों के सामने पेश कर सकते हैं और अपना वेबसाइट बना कर के इस पर डाल सकते हैं।
इसकी शुरुआत तो धीमी होगी परंतु कुछ समय के बाद परिवर्तन जरूर आएगा।
आप अपना कुछ समय देकर इसे पार्ट टाइम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसकी सबसे खास बात यह है की ब्लॉगिंग करने के लिए आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है। बस इसमें आपको एक अच्छे और क्रिएटिव दिमाग की जरूरत होगी।
हम उम्मीद करते हैं कि अगर आप एक नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह तरीके आपके लिए मददगार साबित होंगे।
बस एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी बिजनेस को सेटल होने में कुछ समय का वक़्त जरूर लगता है और वहीँ अगर कोई बिजनेस अच्छी तरीके से सेटल हो जाता है तो आपको ढेर सारा मुनाफा देता है। ऐसे में आपको अपने बिजनेस पर अच्छा वक्त देना चाहिए।
अतः अगर आपको इससे , संबंधित अन्य कोई समस्या होती है या आपके मन में अन्य कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
Laxman Tiwari