Translate

About us



मेरी  जीवनयात्रा.....


मेरा नाम लक्ष्मण प्रसाद तिवारी है। मैंने अपना बचपन अपने गाँव खैरनरा में बिताया ,जहाँ मैंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गाँव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की ,मेरे पिता उस स्कूल में  प्रधान पाठक थे। मेरे पिता  मेरे  गुरु ने हमें  अच्छे संस्कार और शिक्षाएँ दीं। 
आज मेरे पिता हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए गए संस्कार हमेशा हमारे साथ रहेंगे।

गाँव से आठवीं पास करने के बाद ,मैं अध्ययन के लिए सिवनी ,धूमा , लखनादौन गया। 

मैंने अपनी उच्च शिक्षा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ,जबलपुर से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की है। 

मैंने अपना कैरियर कंप्यूटर सर्विस इंजीनियर के रूप में वर्ष 1999 में 1500 /- रूपए प्रति माह वेतन के लिए  VINTRON COMPUTER AGENCY रांझी जबलपुर से शुरू किया। श्री सोनी (एजेंसी) ने पहले मुझे कंप्यूटर सुधारने का ज्ञान दिया, फिर फैक्ट्री, इंजीनियरिंग कॉलेज और हॉस्टल में भेजा, जहाँ उन्होंने कंप्यूटर बेचे थे ,वहाँ काम करते हुए मैंने जाना कि कैसे लोग अपने ग्राहकों को धोखा देते हैं, जिसके पास कोई अनुभव नहीं उसे कंप्यूटर सर्विस इंजीनियर बना  दिया ,मैंने  7 महीने काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी ,इस प्रकार कई जगहों पर काम किया । 
आज मैं सेल्स मैनेजर के रूप में काम कर रहा हूँ ।
लेकिन मुझे आज भी मानसिक शांति नहीं मिलती है, मुझे लगता है कि कोई भी व्यक्ति नौकरी करके सफल नहीं हो सकता है ,
आप नौकरी करके अपने घर का खर्च चला सकते हैं ,लेकिन आप अपनी पहचान नहीं बना सकते ,मैंने हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है। मैंने कभी हार नहीं मानी ,जहां तक ​​मैं समझता हूँ ,

आपके पास एक विचार होना चाहिए ,जिस पर भरोसा किया जा सके लोग उस पर पैसा लगा सके । 
जीवन में हमेशा कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। मैं समझता हूं कि BLOG (LIFESTYLE) एक ऐसा मंच होगा जहां मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव आपके साथ साझा करूंगा ,
जो मैंने गलतियाँ की हैं ,हम उनसे कुछ सीखें। हम गलतियों के कारण सीखेंगे ,ताकि आने वाले समय में आपको उनका सामना न करना पड़े। 
आज मैं ब्लॉगिंग (LIFESTYLE) के माध्यम से अपने अनुभवों को व्यक्त करके आपके साथ कुछ जानकारी साझा करने का प्रयास करूंगा। 
आपके सहयोग और प्रशंसा से मैं आपके लिए सर्वश्रेष्ठ लिखने का प्रयास करूंगा। 

धन्यवाद

                                                                                                                                                                  

ENGLISH TRANSLATION

MY AUTOBIOGRAPHY.....

My name is Laxman Prasad Tiwari . 
I spent my childhood in my village Khairnara , 
where I got my primary education from the government school in the village, my father was the head master in that school . My father & Guru , gave us the rites and teachings . 
Today my father is not with us , but the rites given by him will always be with us , after passing the eighth from the village , I went to Seoni , Dhuma , Lakhnadon for study . I did my higher education from Rani Durgavati University , Jabalpur with a post graduation in economics .
 I started my career as a computer service engineer with vintron computer Agency Ranjhi Jabalpur in year 1999 for 1500 /- salary per month . Mr. Soni (Agency) first gave me computer knowledge, then sent to Factory , Engineering College & Hostels where they sold computers , 
working there I learned how people cheat their customers , so I left the job after 7 months , thus working in many places . I am currently working as a Sales Manager . But I still do not get mental peace today , 
I feel that no person can be successful by doing a job , you can run your household expenses by doing a job , but you cannot make an identity , I always tried to do something new . I never gave up , as far as I understand , you must have an idea that what can be trusted People may put money on it . Always try to do something creative in life . I understand that 
BLOG (LIFESTYLE) 
will be a platform where I will share my personal experiences with you , learn something from the mistakes I have made. 
We will learn because of mistakes , so that you do not have to face them in the coming time . Today I will try to share some information with you by expressing my experiences through blogging (LIFESTYLE) . 


With your cooperation and appreciation I will try to write best for you . 


THANK YOU.

Laxman Tiwari(Guru Tiwari)


facbook
twitter
YouTube
WhatsApp

No comments: