मेरा सच, मैं गाँव हूंँ।

मैं वहीं गाँव हूँ जिस पर ये आरोप है कि यहाँ रहोगे तो भूखे मर जाओगे ? मैं वहीं गाँव हूँ जिस पर आरोप है कि यहाँ अशिक्षा रहती है ? मैं वहीं गाँव हूँ जिस पर असभ्यता और जाहिल गवाँर का भी आरोप है।
हाँ, मैं वहीं गाँव हूँ जिस पर आरोप लगाकर मेरे ही बच्चे मुझे छोड़कर दूर बड़े बड़े शहरों में चले गए।
जब मेरे बच्चे मुझे छोड़कर जाते हैं मैं रात भर सिसक सिसक कर रोता हूँ ,फिर भी मरा नही।
मन में एक आस लिए आज भी निर्निमेष पलकों से बाट जोहता हूँ।
शायद मेरे बच्चे आ जाएँ, देखने की ललक में सोता भी नहीं हूँ , लेकिन हाय !
जो जहाँ गया वहीं का हो गया।
मैं पूछना चाहता हूँ अपने उन सभी बच्चों से क्या मेरी इस दुर्दशा के जिम्मेदार तुम नहीं हो ?अरे मैंने तो तुम्हे कमाने के लिए शहर भेजा था ,और तुम मुझे छोड़ शहर के ही हो गए।
मेरा हक कहाँ है?
क्या तुम्हारी कमाई से मुझे घर, मकान, बड़ा स्कूल, कालेज, इन्स्टीट्यूट, अस्पताल, आदि बनाने का अधिकार नहीं है ?
ये अधिकार मात्र शहर को ही क्यों ?
जब सारी कमाई शहर में दे रहे हो तो मैं कहाँ जाऊँ ? मुझे मेरा हक क्यों नहीं मिलता ?
इस कोरोना संकट में सारे मजदूर गाँव भाग रहे हैं,
गाड़ी नहीं तो सैकड़ों मील पैदल बीबी बच्चों के साथ चल दिये आखिर क्यों?
जो लोग यह कहकर मुझे छोड़ शहर चले गए थे कि गाँव में रहेंगे तो भूख से मर जाएंगे, वो किस आस विश्वास पर पैदल ही गाँव लौटने लगे ?
मुझे तो लगता है निश्चित रूप से उन्हें ये विश्वास है कि गाँव पहुँच जाएंगे तो जिन्दगी बच जाएगी, भर पेट भोजन मिल जाएगा, परिवार बच जाएगा।
सच तो यही है कि गाँव कभी किसी को भूख से नहीं मारता ।
हाँ मेरे लाल आ जाओ मैं तुम्हें भूख से नहीं मरने दूँगा।
आओ मुझे फिर से सजाओ , मेरी गोद में फिर से चौपाल लगाओ , मेरे आंगन में चाक के पहिए घुमाओ , मेरे खेतों में अनाज उगाओ , खलिहानों में बैठकर आल्हा गाओ , खुद भी खाओ दुनिया को खिलाओ, महुआ , पलाश के पत्तों को बीनकर पत्तल बनाओ।
मेरे नदी ताल तलैया , बाग , बगीचे गुलजार करो , बाबा की पीस पीस कर प्यार भरी गालियाँ, काका के उटपटांग डायलाग, पंडिताइन की अपनापन वाली खीज और पिटाई ,
नाइ की हजामत और मोची की दुकान , भड़भूजे की सोंधी महक , लईया , चना कचरी , होरहा , बूट , सब आज भी तुम्हे पुकार रहे है।
मुझे पता है वो तो आ जाएंगे जिन्हे मुझसे प्यार है लेकिन वो ?
वो क्यों आएंगे जो शहर की चकाचौंध में विलीन हो गए । वही घर मकान बना लिए , सारे पर्व , त्यौहार , संस्कार वहीं से करते हैं मुझे बुलाना तो दूर , पूछते तक नहीं।
लगता है अब मेरा उन पर कोई अधिकार ही नहीं बचा ?
अरे अधिक नहीं तो कम से कम होली दिवाली में ही आ जाते तो दर्द कम होता मेरा।
सारे संस्कारों पर तो मेरा अधिकार होता है न , कम से कम मुण्डन, जनेऊ , शादी , और अन्त्येष्टि तो मेरी गोद में कर लेते।
मैं इसलिए नहीं कह रहा हूँ कि यह केवल मेरी इच्छा है , यह मेरी आवश्यकता भी है।
मेरे गरीब बच्चे जो रोजी रोटी की तलाश में मुझसे दूर चले जाते हैं , उन्हें यहीं रोजगार मिल जाएगा , फिर कोई महामारी आने पर उन्हें सैकड़ों मील पैदल नहीं भागना पड़ेगा।
मैं आत्मनिर्भर बनना चाहता हूँ। मैं अपने बच्चों को शहरों की अपेक्षा उत्तम शिक्षित और संस्कारित कर सकता हूँ , मैं बहुतों को यहीं रोजी रोटी भी दे सकता हूँ।
मैं तनाव भी कम करने का कारगर उपाय हूँ। मैं प्रकृति के गोद में जीने का प्रबन्ध कर सकता हूँ।
मैं सब कुछ कर सकता हूँ मेरे लाल ! बस तू समय समय पर आया कर मेरे पास , अपने बीबी बच्चों को मेरी गोद में डाल कर निश्चिंत हो जा , दुनिया की कृत्रिमता को त्याग दे।
फ्रिज का नहीं घड़े का पानी पी , त्यौहारों समारोहों में पत्तलों में खाने और कुल्हड़ों में पीने
की आदत डाल , अपने मोची के जूते , और दर्जी के सिरे कपड़े पर इतराने की आदत डाल , हलवाई की मिठाई , खेतों की हरी सब्जियाँ , फल फूल,गाय का दूध , बैलों की खेती पर विस्वास रख कभी संकट में नहीं पड़ेगा।
अपने गाँव की याद में
लक्ष्मण तिवारी ( खैरनरा )
Translation in English
I am really a village. I am the only village that is accused that if you stay here, you will die of hunger ?
I am the only village that is accused of illiteracy here?
I am the same village that is accused of rudeness and goth chuff too ?
Yes, I am the same village, after accusing my own children who left me and went away to big cities?
When my children leave me, I cry and sigh throughout the night , Still not dead . Even today with a hope in the mind, I share with innocent lashes May my children come, I do not even sleep in the urge to see, but alas!
Whatever has gone has become there.
I want to ask all your children , are you not responsible for my plight?
Hey, I sent you to the city to earn,
And you left me and became a city only.
Where is my right ?
Do I not have the right to build a house, big school, college, institute, hospital, etc. with your income?
Why should the city only have this right?
Where do I go when I am giving all my income to the city? Why do I not get my rights?
In this corona crisis, all workers are running to the village,
If not a car, why walk hundreds of miles with wives and children?
The people who left me and went to the city saying that if they stay in the village, they will die of hunger, on what faith do they start returning to the village on foot?
I certainly think that they believe that once they reach the village, life will be saved, they will get plenty of food, the family will be saved.
The truth is that the village never kills anyone with hunger.
Yes, come my son, I will not let you die of hunger.
Come, decorate me again, put chaupal on my lap again, roll wheels in my courtyard, grow grains in my fields, sit in the barns, sing alha , eat yourself, feed the world, mahua, make the leaf plate by palash's leaves .
Make my rivers and pools, garden bloom, Baba's grind loving abuses, Kaka's lustful dialog, Panditine's familiar anger and beatings , Barber's Shaving and cobbler's shop, Sons of melody, Laia, Chana kachari, Horha , Boot, everyone is calling you even today.
I know they will come who loves me but, he?
Why would he come, who got dissolved in the glare of the city. They built houses there, all the festivals, rites are done from there and they don't even call me.
I feel I have no right over them now?
Oh no more , come at least in Holi Diwali itself , my pain would have reduced .I have authority over all the rites,nor would I at least do the tonsure , sacred thread, marriage, and funeral in my lap.
I am not saying that this is only my wish, it is also my need. My poor children who go away from me in search of livelihood will get employment here, then they will not have to run hundreds of miles on foot when an epidemic comes.
I want to be self-sufficient.I can educate my children better than in cities, I can give daily bread to many people here, I am an effective way to reduce stress . I can arrange to live in the lap of nature.
I can do everything my Son ! Just come and visit me from time to time, be sure to put your wife & children in my lap, abandon the artificiality of the world.
Drop the water from the fridge and drink water from the pot. make a habit of eating on leaf plate and drinking in the ax at festivals, putting your cobbler's shoes, and tackle the tailor's head on clothes, pastry sweets, farm vegetables , fruit flowers, Keeping faith in cow's milk and bullock farming will never be in trouble.
If you always want a happy life, then my son will come in my lap and play for a few days , you are happy and I am also happy.
In memory of my village
Laxman Tiwari Jabalpur (Guru Tiwari)
(Khairnara)
2 comments:
Very good Iike your post you can do anything
Kuch aur bhi jankari chahiye to
touch kare turant gaan paye
Post a Comment